ऐसे बनाइए ओरियो चॉकलेट शेक, जानिए विधि 

31st October 2021  By: Meenakshi Tyagi

जैसा की नाम से पता चल रहा है ओरियो चॉकलेट शेक ऑरियो बिस्किट और चॉकलेट का मिश्रण है. 

इसे बनाना चंद मिनटों का काम है. यह स्वाद में बेहद स्वादिष्ट लगता है. आइए जानते हैं इसकी विधि. 

सबसे पहले ओरियो बिस्किट के टुकड़ों में तोड़ लें. 

अब ग्राइंडर जार में ओरियो बिस्किट, चॉकल्ट सिरप और दूध डालकर ग्राइंड कर लें.

शेक को गिलास में निकाल लें. 

तैयार है ओरियो चॉकलेट शेक. चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...